कोचिंग पढ़ कर आ रहे एक छात्र को युवकों ने गोली मारकर किया जख्मी भेजा गया चैनपुर अस्पताल



चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) । चैनपुर प्रखण्ड में एक 17 वर्षीय छात्र कोचिंग पढ़ कर लौट रहे इसी क्रम में  कुछ युवकों ने देशी कट्टा से गोली मारकर  जख्मी कर दिया। जिसका ईलाज चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। लेकिन मार्जेसी हालत में चिकित्सकों ने भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस संबंध में घायल पीड़ित युवक ने चैनपुर थाना में तीन लोगों पर एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने करवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका चैनपुर अस्पताल से मेडिकल जांच कराकर भभुआ जेल भेज दिया गया है। जिसमें भभुआ नगर के मुंशी केसरी के पुत्र आर्दश केसरी और चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा नागेश यादव के पुत्र निरज यादव शामिल हैं। जबकि एक अन्य अभियुक्त चैनपुर थाना क्षेत्र के  मझुई गांव के  हदय यादव के पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ छोटू यादव फरार है। जिसको पुलिस तलाश कर रही है। घटना के संबंध में घायल पीड़ित युवक पवन यादव  ने बताया कि कोचिंग पढ़ कर अपने घर लौट रहे थे । तभी मझुई मोड़ के आगे कुछ दूरी पर तीन लोगों ने रोकवाकर गोली चला दी । जिससे  हाथ में गोली  लग गई । यहां तक इतना ही नहीं युवकों ने  रड से मारकर सिर फोड़ दिया। और फायरिंग करते हुए भाग निकला। इसमें ग्रामीण के सहयोग से दो लोगों को पकड़ा गया है। और पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि एक युवक भागने में सफल रहा है। इसमें बताया गया है कि इसके पूर्व में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसका बदले की भावना से इस तरह का जानलेवा हमला किया गया है। तीनों व्यक्ति मिलकर घटना का अंजाम दिया है। घायल युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव के पारस यादव के पुत्र पवन यादव बताया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट