
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने बिखेरा जलवा, विधायक भाव विभोर
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Nov 20, 2022
- 288 views
बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ व पृथ्वीराज की आंखें का सुंदर मंचन
विधायक रमेश सिंह ने अपनी निधि से एक शिक्षण- कक्ष देने का किया ऐलान
जौनपुर सुईथाकला ।। बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 19 अक्टूबर को विद्यालय प्रांगण में अत्यंत धूमधाम व विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ । मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट करके भव्य स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने उपस्थित शिक्षकों,गणमान्य नागरिकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।विधायक ने कहा कि सभी छात्र -छात्राएं पूरे शैक्षिक सत्र में खेल, कला एवं शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं।उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत 'बेटी बचाओ,बेटी -पढ़ाओ' तथा एकांकी 'पृथ्वीराज की आंखें' की शानदार प्रस्तुति की जमकर तारीफ की।छात्रों को पूर्वाभ्यास और कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए तैयार करने में शिक्षकों, अभिभावकों के योगदान और छात्रों के अभिनय को सराहा। महिला सशक्तिकरण पर आधारित छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से विधायक गदगद हो गए।उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं से उम्मीद जताई कि शिक्षा,कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में एक अलग कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।विधायक ने अपनी निधि से मंच से ही एक शिक्षण- कक्ष देने का ऐलान किया।
विशिष्ट अतिथि एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों के बीच आपसी पवित्र संबंध होते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षा और वार्षिकोत्सव में घनिष्ठ संबंध होता है।उन्होंने बताया कि यह एक बहुमूल्य क्षण होता है जब छात्र एक वर्ष की अपनी विशेष उपलब्धि सबके सामने प्रस्तुत करता है। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया।प्रमुख वक्ता के तौर पर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम छात्रों की संपूर्ण उपलब्धि का एक आईना होता है। उन्होंने छात्रों की उत्कृष्ट एवं मनमोहक प्रस्तुति पर छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी।उन्होंने बताया कि प्रतिभाएं किसी विद्यालय की मोहताज नहीं होती हैं। वह जहां भी रहती हैं उभरकर के सामने आ ही जाती हैं और उन्हें कोई भी दबा नहीं सकता।प्रबंधक सुरेश पांडेय ने आए हुए अतिथियों, गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। उन्होंने इस बात पर पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन तथा प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार पांडेय तथा संचालन रजनीकांत तिवारी ने किया।
गौरतलब है कि विद्यालय परीक्षा परिणाम की दृष्टि से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अपनी एक अलग छवि बना चुका है। परीक्षा परिणाम, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के साथ-साथ नवोदय परीक्षा में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हैं। नवोदय की परीक्षाओं की शुरुआत विकासखंड क्षेत्र के इसी विद्यालय के छात्रों द्वारा मानी जाती है।इस अवसर पर गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू, इंटर कॉलेज समोधपुर के अंग्रेजी प्रवक्ता विनय कुमार त्रिपाठी,लक्ष्मी शंकर यादव इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राम यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह (बबलू ), पारसनाथ यादव अरविंद यादव ,बाबा द्वारिकादास हरि महाविद्यालय के उप प्रबंधक लव-कुश मौर्य,डीके भाई ,हृदय नारायण शुक्ला मंडल अध्यक्ष भाजपा, दुष्यंत मिश्रा , सुधाकर सिंह, संजय पांडेय प्रधान,डॉ रणंजय सिंह, सुरेश चंद्र मिश्रा, तेज बहादुर यादव, रविकांत दुबे,विजय प्रकाश तिवारी (साधू ), संतोष यादव, अखिल गुप्ता, राम किशुन वर्मा ,आशुतोष सिंह समेत समस्त शिक्षक,अभिभावक और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर