
बिहार केसरी बन कैमूर के शुभम ने हनुमान गदा पर जमाया कब्जा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 23, 2022
- 442 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़।। एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के डांक बंगला मैदान मे मंगलवार को आयोजित हरिहर क्षेत्र सोनपुर बिहार केसरी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे कैमूर के पहलवान शुभम कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।इसने सेना मे कार्यरत जवान भोजपुर के पहलवान अमन कुमार को पछाड़कर अपनी धाक जमाई और बिहार केसरी बनने का गौरव प्राप्त किया।उन्हे बतौर पुरस्कार 14हजार नकद की राशि ,प्रशस्ति पत्र और चमचमाती हनुमान गदा प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता पहलवान अमन कुमार को 9हजार रुपए की राशि और हरिहर क्षेत्र सोनपुर का कप प्रदान किया गया।आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता मे खास बात यह रही कि शुभम जिसका वजन 84किलोग्राम है उसने इस खिताब को हासिल करने के लिए 120किग्रा वजन के पहलवानों को मात दी। विदित हो कि शुभम प्रखंड के भड़हेरिया गांव के पूर्व मुखिया त्रिभुवन सिंह व मालती देवी के पुत्र हैं।इस पहलवान ने चार माह पहले हरियाणा के पंचकूला मे खेलो इंडिया यूथ मे ब्रोंज मेडल के साथ बिहार का डंका बजाया था।अब इन्होंने बिहार केसरी की उपाधि प्राप्त कर एक बार फिर से कैमूर का गौरव बढ़ाने के साथ कैमूर वासियों को गौरवान्वित होकर इतराने का मौका प्रदान किया है।बेटे के सफलता से गदगद पिता ने बताया कि पुत्र के सफलता के पीछे उसका अभ्यास के दौरान कड़ी मेहनत के तहत बहाया पसीना अब काम आ रहा है।शुभम ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय कुश्ती मे दो मेडल व राज्य कुश्ती मे दस गोल्ड मेडल जीता है।कैमूर केसरी व शाहाबाद केसरी का खिताब भी इन्होंने पूर्व मे प्राप्त किया है। शुभम के उपलब्धि पर इलाके मे खुशी और गर्व का माहौल व्याप्त है लोग जीत की बधाई के साथ शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रिपोर्टर