स्कूल के शिक्षक कर रहे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत खरेन्दा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहीरांव के शिक्षक स्कूल में पढ़ने के लिए गए बच्चो से, समीप के तालाब से पानी निकलवा कर कराते हैं पौधे की सिंचाई, खुद मोबाइल में रहते हैं मशगूल। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर प्रखंड के खरेंदा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहीरांव के शिक्षको द्वारा, स्कूल में पढ़ने के लिए गए बच्चों से, स्कूल के समीप बने तालाब से पानी निकाल कर पौधों की सिंचाई करने का आदेश जारी कर, खुद स्कूल के कार्यालय में बैठकर मोबाइल फोन चलाते हुए मशगूल पाया गया। शिक्षकों को इतनी भी सोच नहीं कि बच्चे छोटे है, यदि किसी तरह भूल चूक से तालाब के अंदर गिर जाएंगे तो क्या होगा।आखिर इसकी जिम्मेवारी किसके ऊपर है यह सोचने का विषय है। इस संदर्भ में स्कूल प्रांगण में प्रवेश करते हुए मीडिया कर्मियों द्वारा जब शिक्षक लालबाबू राम से सवाल किया गया, तो शिक्षक आग बबूला होने लगा, और कहने लगा कि बिना उच्च पदाधिकारियों की अनुमति के आप स्कूल के अंदर नहीं आ सकते, जबकि यह सरासर गलत है ऐसे ही शिक्षकों द्वारा मीडिया कर्मियों को भ्रमित करते हुए अपराध से बचने के लिए फालतू की दलील दिया जाता है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षक द्वारा जानबूझकर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। जब इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नेश कुमार  से पूछा गया कि मीडिया कर्मियों को स्कूल प्रांगण में जाने की रोक कब और किसके द्वारा लगाया गया।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मीडिया स्वतंत्र है और जहां कहीं भी गलत हो रहा हो अपने माध्यम से उस को उजागर कर सकता है एवं उनके द्वारा कहा गया कि दोषी शिक्षक पर यथाशीघ्र कार्यवाही किया जाएगा। अब देखना यह है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऐसे शिक्षक के विरुद्ध क्या कार्यवाही किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट