14 पुड़िया हीरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। मोहनिया स्टेशन रोड स्थित गर्ल हाई स्कूल के पास से पुलिस ने छापेमारी कर 14 पुड़िया हीरोइन के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हीरोइन की आपूर्ति करने मोहनिया स्टेशन रोड गर्ल हाई स्कूल के पास जा रहा था इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गर्ल हाई स्कूल के पास छापामारी कर 14 पुरिया हीरोइन के साथ रंगे हाथों धर दबोचा थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मोहनिया बड़ी बाजार निवासी गुलाम मिया का पुत्र इस्लाम मिया बताया जाता है गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके पुलिस ने बताया कि पकड़ में आए तस्कर काफी दिनों से बाजार में हीरोइन की आपूर्ति किया करता रहे हैं।लेकिन अभी तक गिरफ्त में नहीं आ सके थे।दूसरी ओर लोगों ने बताया कि शहर में हीरोइन के बिक्री काफी दिनों से हो रही है उसकी गिरफ्त में आकर कई युवा बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होने से तस्करों का मनोबल बढ़ते ही जा रहा था इससे लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही थी लेकिन अब उनकी गिरफ्तारी के बाद शहरवासी में इस बात की आस जगी है कि शहर में तेजी से फैल रहे नशे के धंधे पर रोक लग सकेगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट