पुलिस ने 3 पीस टेट्रा पैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

संवाददाता कुमार चंद्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। मोहनिया थाना प्रशासन द्वारा मंगलवार को  गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया वार्ड-1 रसूलपुर कर्महरी में छापेमारी कर 3 पीस 180 एमएल का रेडिको एट पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया।उक्त जानकारी मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने दी। उन्होंने बताया की गुप्त सूचना मिली की मोहनिया वार्ड-1 रसूलपुर करमहरी में शराब लेकर एक व्यक्ति घूम रहा है।इसके बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने 180 एमएल का 3 पीस एट पीएम रेडिको अंग्रेजी शराब जिसकी कुल मात्रा 0.540 लीटर बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान तस्कर वार्ड 1 से कन्हैया पासी का पुत्र राज कुमार पासी को गिरफ्तार कर लिया गया।बुधवार को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत भभुआ भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट