
272 लीटर देशी महुआ वाली शराब जप्त आरोपी फरार, पांच पियक्कड़ गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 23, 2022
- 257 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 272 लीटर देसी महुआ वाली शराब जप्त किया गया, मौके से तस्कर हुए फरार, वहीं थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पांच पियक्कडो़ को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के निर्देश में एसआई मोहम्मद शेरशाह द्वारा छापेमारी किया गया, जिस क्रम में कझार घाट नदी के तट से थाना प्रशासन द्वारा 272 लीटर देसी महुआ वाली शराब व शराब बनाने के उपकरण एक बड़ा गैस सिलेंडर दो छोटे गैस सिलेंडर तीन बड़े एलमुनियम के तसले एवं तीन छोटे एलमुनियम के तसले जप्त करने के साथ ही महुआ और जावा नष्ट किया गया। जिस के जुर्म में 2 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसके उपरांत थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से नशे में मशगूल पांच नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टर