
यूपी के नौबतपुर में रामगढ़ के दो युवकों को डंपर ने कुचला
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 23, 2022
- 464 views
सैयदराजा रिश्तेदारी से बाइक से घर लौटने के दौरान नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
बंदीपुर गांव के शिवम और विपिन की दर्दनाक मौत से गांव में मातम, घर में मचा कोहराम
रामगढ़।। यूपी के सैयदराजा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर नौबतपुर के पास रामगढ़ के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव के शिवम तिवारी उर्फ झब्बू तिवारी (26) मनोज तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के इकलौता पुत्र बताया जाता है। जबकि दूसरा विपिन खरवार (20) स्व. हरिनारायण खरवार का सबसे छोटा पुत्र बताया जाता है। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम और विपिन बाइक से रामगढ़ से सैयदराजा के पास एक रिश्तेदारी में गए थे। वहां से देर शाम दोनों बाइक से रामगढ़ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यूपी के सैयदराजा थाना क्षेत्र में नौबतपुर के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास पंहुचे तभी एनएच-2 पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने युवकों के क्षत विक्षत शव के पास से मिले कागजात के आधार पर इनकी शिनाख्त की। इसके बाद मृत युवकों के परिजनों को सूचना दी गई। देर रात में रोते बिलखते परिजन चंदौली जिला अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि शव का पोस्टमार्टम चंदौली में किया गया। इसके बाद परिजन गांव पर नहीं आए। चंदौली से ही दाह संस्कार के लिए वाराणसी चले गए। इधर घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। बंदीपुर में मातम पसरा है। दोनों घरों में महिलाओं की चीख पुकार से हर कलेजा चाक हो रहा है।
दोनों परिवारों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
होनी को कौन टाल सकता है। दोनों दोस्त 26 नवंबर को रोजगार की तलाश में हैदराबाद जाने वाले थे। ट्रेन का टिकट भी बूक करा लिया था। पर कौन जानता था कि विधाता ने इनका टिकट अपने यहां सुरक्षित कर लिया है। सबसे बड़ी मुसीबत झब्बू की पत्नी प्रिया पर टूट पड़ी है। पति झब्बू ने साथ छोड़ दिया। अब उसे अकेले लकवाग्रस्त सास ससुर की सेवा के साथ दो वर्ष के बेटे कृष्ण कुमार का लालन पालन करना है। बताया जाता है कि झब्बू की शादी वर्ष 2019 में प्रिया के साथ हुआ। प्रिया बेसुध हो विलाप किए जा रही है। दूसरे मृत युवक विपिन खरवार की मां माया कूंवर का हाल भी बेहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि 12 वर्ष पहले माया के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पति का साया उठा तो मंझले बेटे राकेश खरवार की रामगढ़- मोहनिया पथ पर सड़क हादसे में मौत हो गई। अभी वो उस दुःख से उबर भी नही पाई थी कि छोटे बेटे विपिन की मौत ने गहरा आघात दिया। विधवा माया कुंवर छोटा सा परचून का दुकान चला कर परिवार की आजिविका चला रही थी। दो वर्षों से वह भी सहारा बंद है।बड़ा बेटा पिंटू खरवार मजदूरी कर परिवार के खर्च का जुगाड़ कर रहा है।
रिपोर्टर