जर्जर स्कूल की‌ इमारत तोड़ते समय मलबा गिरने से मजदूर की मौत

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के स्कूलों की इमारतें अत्यंत जर्जर व खस्ताहाल होने के कारण इमारतें तोड़ कर नई इमारत बनाने की मांग स्थानिकों द्वारा किया जा रहा है।‌ क्योंकि इमारतें जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे ही प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत गैबीनगर, साईनगर रोड़ पर स्थित पालिका स्कूल क्रमांक 22 व 62 की इमारत जर्जर हो चुका था। स्कूल की पुरानी इमारत को तोड़ कर सपा विधायक रईस शेख के, सात करोड़ों रूपये की निधि से स्कूल के लिए नई इमारत बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके लिए राज्य सरकार ने निधि की मंजूरी भी दे दी है। स्कूल क्रमांक 22 व 62 की पुरानी इमारत को तोड़ कर मलबा हटाने का ठेका पालिका के शहर विकास विभाग ने निजी कंपनी अरबाज़ कंटेक्शन के मालिक अजीज शेख को दिया है।‌अजीज शेख ने मजदूरों को लगाकर कर स्कूल की इमारत तोड़ने काम शुरू किया है। किन्तु कल शाम इस इमारत को तोड़ते समय मलबा अचानक मजदूर राजपाल गौड़ (50) के सिर पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। किन्तु स्तिथि में सुधार ना होते देख लगभग रात्रि 9 बजे उसे स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डाॅक्टरों से उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सुत्रों‌‌ की माने तो ठेकेदार द्वारा मजदूरों को किसी प्रकार की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करवाया गया था जिसके कारण मलबा उसके सिर पर गिरा और उसको गंभीर चोट लगी और मौत हो गई। वही पर इमारत तोड़ने का ठेका देने में भारी अनियमितता बरती गई।‌ ऐसे इमारतें तोड़वाने में पालिका अधिकारियों की मोटी कमाई होती रही है। ठेकेदार अजीज शेख पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 2,3 व 5 का एकमेव ठेकेदार है। जो जांच का विषय है। हलांकि सपा पदाधिकारियों ने मृतक मजदूर को उचित मुआवजा व ठेकेदार के विरूद्ध मनुष्य वध का मामला दर्ज करने की मांग किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट