पीजी कॉलेज समोधपुर में विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

समोधपुर ।। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता वाह राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में उपस्थित प्राध्यापकों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि एड्स से बचाव के लिए संयम वफादारी और जागरूकता आवश्यक है। एनएसएस के स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि वायरस जनित इस बीमारी से बचने के लिए गांव के अंतिम व्यक्ति को जागरुक करने का कार्य करें। समाज हित के उत्कृष्ट कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर योगदान देने के कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत में ऐड प्रसार एवं सरकार द्वारा बचाए हेतु तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।यह दुनिया भर के लोगों के लिए एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एक साथ आने, एचआईवी के साथ जी रहे लोगों को सपोर्ट करने और इससे जान गंवाने वालों को याद करने का एक दिन है। प्रोफेसर अरविंद सिंह ने बताया कि सावधानी, जागरूकता और संयम से एड्स से बच सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ लालमणि प्रजापति एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह  विसेन ने किया।इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार मिश्रा,डॉ पंकज सिंह, डॉ नीलमणि सिंह,डॉ जितेंद्र सिंह,डॉ नीलम सिंह, डॉ विष्णुकांत त्रिपाठी,डॉ विकास कुमार यादव, डॉ जितेंद्र कुमार,डॉ नीलू सिंह, डॉ सत्यप्रकाश सिंह, डॉ रत्नेश प्रजापति कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, गंगा प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट