
पौने दो लाख रूपये की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 06, 2022
- 297 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूली करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी आऐ दिन बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी श्रृति अनिल कांबले की उड़ान दस्ते ने टेमघर स्थित घर नंबर 269 पर छापामार कर ग्राहक रवींद्र शंकरजुकर व बिजली इस्तेमाल कर रहे नितेश रवींद्र जुकर को बिजली चोरी करते हुए पाया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक दोनों 30 अगस्त 21 से 29 अगस्त 22 तक अपने फायदे के लिए सिटेक्स बाॅक्स में अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 9051 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 1,72,897.12 रूपये की बिजली चोरी किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 134 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर