भिवंडी पालिका द्वारा अवैध निर्माण पर हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक -2 अंर्तगत रावजीनगर में निर्माणाधीन अवैध इमारत के बांधकाम पर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण पथक के साथ तोडू कार्रवाई करने से बिल्डरों में हड़कप मचा हुआ है। बतादें कि नागांव -१ रावजीनगर मकान नंबर 1166/ 0 को तोड़ कर बिल्डर फाईम अवैध रूप से इमारत का पहला मंजिला का बांधकाम पूरा कर लिया था। किन्तु जमीनी हक्क का विवाद होने के कारण लगभग तीन साल तक निर्माण कार्य ठप्प रहा किन्तु गत दिनों आरिफ नाम का बिल्डर ने इस अवैध निर्माण का पुनः कार्य शुरू कर दिया। यही नही आनन - फानन में बंद पड़ी निर्माणाधीन इमारत पर पहिले मंजिल के लिए स्लैब भी मार दिया। जिसकी कई शिकायतें  सहायक आयुक्त फैसल तातली को मिली थी। पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त (मुख्य) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली, बीट निरीक्षक दिलीप माली ने अतिक्रमण पथक की टीम के साथ उक्त निर्माणाधीन अवैध इमारत को तोड़ दिया है। हालांकि इस कार्रवाई से अवैध रूप से इमारत बनाने वालों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट