भिवंडी में चरस व नशीले पदार्थ का सप्लायर गिरफ्तार भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद 

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारी मात्रा में अम्लीय व मादक पदार्थों की बिक्री जोरों से होती रही है। नुक्कड़ चौराहों के ईद गिर्द पर नशाखोरों का जमावड़ा रहता है। भिवंडी पुलिस ऐसे नशेड़ियों के खिलाफ आऐ दिन कार्रवाई  करती रही है। इसके बावजूद शहर में तमाम प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री जोरों पर है। शांतिनगर पुलिस ने चरस व गर्द पाउडर की बिक्री करने वाले  सप्लायर शफीक मीरा साहेब शेख (26) को भादवड़‌ के पाइप लाइन पर स्थित सार्वजनिक शौचालय के नजदीक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उसके पास से 367 ग्राम गर्द पाउडर जिसकी कीमत 3,57,000 रूपये और एक ग्राम चरस जिसकी कीमत एक हजार, एक मोटरसाइकिल व मोबाइल कुल 4,18,000 रूपये कीमत का मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी भिवंडी के ही मकान नंबर 2511, नेहरू नगर, हनुमान मंदिर के पास नवीं बस्ती में रहता था। पुलिस हवलदार रिजवान असगर सैय्यद की शिकायत पर उसके खिलाफ एन.डी.पी.एस.अॅक्ट 1985 के कलम 8(क), 20(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एन.डी.जाधव कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट