सरकारी अनाज दुकान क्रमांक  37 फ - 35 में कीड़े युक्त गेहूँ वितरण का विडियो वायरल

भिवंडी।। भिवंडी शहर में सरकारी राशन वितरण करने वाली लगभग 190 दुकानें है। इन दुकानों पर राशनिक अधिकारी का कंटोल नहीं होने से जहां अधिकांश दुकानों का शटर दोपहर बाद बंद हो जाता है। वही पर मजे की बात है कि लाइसेंस धारक दुकानदार नौकरनामा बनाकर अपनी दुकानों को भाड़े पर दे कर चलवा रहे है,जिसके कारण सरकारी राशन वितरण में जमकर कालाबाजारी होती है। नौकरनामा बनाकर किराऐ पर दुकान चला रहे दुकानदार घटिया राशन सहित वितरण प्रणाली में अनियमितता बरतने से कई कार्ड धारकों को समय पर राशन नहीं मिल पाता। दर्जनों बार दुकानों का चक्कर लगाने के बाद दुकानदार पूरे महीने का राशन नहीं देता। ऐसे दुकानदार एक नहीं तीन तीन एक ही साथ व एक ही जगह पर चलाते है। जिसके कारण कार्ड धारकों को दो से तीन किलोमीटर पैदल चलकर राशन लेने के लिए मजबूर होकर जाना पड़ता है। सरकारी अनाज दुकान क्रमांक 37 फ 35 को नौकरनामा लेकर चला रहे दुकानदार अन्य दो दुकानें और चलाता है। कार्ड धारकों ने बताया कि दुकान में गेहूँ, चावल होने के बावजूद समय पर राशन नहीं मिलता है। यही नहीं कीड़े वाला राशन वितरण करता है जिसका विडियो व फोटो खींचकर कार्ड धारकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।हालांकि इस वायरल विडियो के बारे में राशनिक अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि गेंहू में काले कीड़े है गोदाम में इनकी संख्या बहुत है। जिसके कारण गेहूँ के बोरियों में चढ़ जाते है। इन्हें खत्म नहीं किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट