विधानसभा चुनाव में किए गए वादे को कर रहा हूं पूरा :रमेश सिंह

शाहगंज बाईपास का काम भी जल्दी ही होगा प्रारंभ


खुटहन।।वर्षों से गड्ढे में तबदील चल रहे खुटहन, पट्टीनरेन्द्रपुर वाया समोधपुर मार्ग की सूरत बहुत जल्द बदलने वाली है। इसको लेकर बुधवार को बिधायक रमेश सिंह ने स्थानीय चौराहे पर वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से भूमि पूजन व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। पंडित अमरनाथ मिश्रा ने पूजन कराया।

चौराहे पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा विकास खंड में गांवों के संपर्क की दर्जनों सड़कें टूटी हुई है। जिनका जल्द ही कायाकल्प किया जायेगा। इसके अलावा शाहगंज बाइपास का काम भी जल्दी शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने खुटहन समोधपुर मार्ग को लेकर काहा कि बिधान सभा चुनाव के दौरान हमने वादा किया था।जिसे अब पूरा कर रहा हूं। यह मार्ग तीन माह बाद नये कलेवर में दिखेगा।   

 सिंह ने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई पहले मात्र तीन मीटर थी। अब इसकी चौड़ाई साढ़े पांच मीटर की होगी। इसके दोनों किनारों पर दो दो फुट ईंट की पटरियां भी बनेगी। सड़क मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। 15 किमी सड़क निर्माण में सत्रह करोड़ सत्ताइस लाख  उन्तालीस हजार रूपये ब्यय होंगे। इसे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जायेगा। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता राजेन्द्र वर्मा, बीडीओ वीरभानु सिंह, राहुल मिश्रा,बेचन पाण्डेय, प्रेमचंद तिवारी,गोल्डू मिश्रा, नरसिंह बहादुर सिंह, दिनेश गुप्ता, शशांक तिवारी, जितेंद्र सिंह, संतलाल सोनी, बिनोद यादव, बिपिन यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर पाल व संचालन सुधीर सिंह ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट