छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रदेश के टॉप 33 में स्थान पाने वाली छात्रा दीप्ति यादव को बीकापुर में आज किया जाएगा सम्मानित

इंटर कॉलेज समोधपुर से प्रतिभाएं प्रदेश स्तर पर अक्सर नाम रोशन करती रहती हैं: रमेश सिंह

 दीप्ति यादव का छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप 33 में स्थान पाना पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय: हृदय प्रसाद सिंह रानू

सुईथाकला। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर की कक्षा 10 की विज्ञान वर्ग की छात्रा दीप्ति यादव को सत्यनारायण अग्रवाल मेमोरियल टैलेंट कंपटीशन (एस ए एम टी सी) की छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रदेश के टॉप 33 में स्थान प्राप्त करने पर  आज 17 दिसंबर को बीकापुर में आयोजित पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह में  सम्मानित किया जाएगा । आयोजित  प्रदेश स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 में प्रदेश के टॉप- 33 में स्थान प्राप्त हुआ है। यह परीक्षा   बीकापुर में आयोजित हुई थी जिसमें 11 दिसंबर को प्राप्त परिणाम की घोषणा हुई ।इस सफलता पर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने कहा कि शाहगंज विधानसभा का प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करने वाली छात्रा की इस उपलब्धि पर पूरी विधानसभा को गर्व है। इंटर कॉलेज समोधपुर से ऐसी प्रतिभाएं अक्सर क्षेत्र का नाम रोशन करती रहती हैं।गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने इसे विद्यालय परिवार और प्रदेश की बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने छात्रा के जज्बे को सराहा है। प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लिए हर्ष व्यक्त किया है।उन्होंने छात्रा को विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है।विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताया है। बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर के प्रबंधक सुरेश पांडेय ने  छात्रा के माता-पिता और विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।कंपोजिट विद्यालय डीह अशरफाबाद के प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र ने कहा कि हमारे विद्यालय की पूर्व छात्रा ने पूरे प्रदेश में अपने गुरुजनों और माता-पिता का नाम रोशन किया जो गर्व का विषय है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट