शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग के सामने सरकार को झुकना ही पड़ेगा: नरसिंह बहादुर सिंह

कमलेश कुमार सिंह  उ.प्र.मा.शि.संघ वाराणसी के नये जिलाध्यक्ष और दिनेश कुमार सिंह बने मंत्री

जौनपुर ।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद वाराणसी का चुनाव प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सदस्य विधान परिषद चेत नारायण सिंह की गरिमामय उपस्थिति और प्रांतीय उपाध्यक्ष व चुनाव अधिकारी नरसिंह बहादुर सिंह की देखरेख जेपी मेहता इंटर कॉलेज के प्रांगण में सकुशल संपन्न हुआ। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके तथा अंगवस्त्रम भेंट करके जोरदार स्वागत किया गया।प्रदेश उपाध्यक्ष की  संस्तुति पर कमलेश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष,दिनेश कुमार सिंह जिला मंत्री तथा मुशर्रफ इस्लाम को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनीत होते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में शिक्षक संघ पूरी मजबूती के साथ शिक्षकों एवं सरकारी कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार को हमारी मांगों के आगे झुकना होगा। इसके लिए सभी शिक्षक बंधु और समस्त कर्मचारी पूरी ऊर्जा के साथ एकजुट होकर दृढ़ संकल्प ले चुके हैं और अपना हक सरकार से मांगेंगे नहीं बल्कि छीन लेंगे। समस्त शिक्षकों के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए शिक्षक संघ हमेशा प्रतिबद्ध था, है और रहेगा भी। मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री जेपी राय ,वीरेंद्र प्रताप सिंह ,अशोक श्रीवास्तव,शिव मूरत यादव, हरिवंश सिंह, राघवेंद्र सिंह, अरविंद कुमार,मनोज कुमार, अवधेश कुमार ,मिर्जा भाई, डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ,राणा प्रताप सिंह,विंध्य प्रकाश पांडेय, आलोक सोनकर ,आनंद मौर्य, छाया सिंह ,चंद्रशेखर, बिपिन चंद्र राय आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट