तीन मारपीट की घटनाओं में चार लोग जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -२ अंर्तगत तीन जगहों पर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। इन घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिनका विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज शुरू है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत टीपटाॅप बेकरी के पास, बंगालपुरा परिसर में जनरल स्टोर चलाने वाले समसुद्दीन निसार अहमद अंसारी (४६) के ऊपर इसी परिसर के रहने वाले सलीम अकबर अंसारी, सादिक अकबर अंसारी, सलमान गरीबुल्लाह अंसारी बिना कारण लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। दूसरी घटना में कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत पिंपलनेर गांव ले रहने वाले प्रविण नथुराम गायकवाड़, करण हरिदास पाटिल व गणेश रविन्द्र पाटिल एक साथ बैठकर पार्टी कर रहे थे। इसी दरमियान प्रवीण नथुराम गायकवाड़ पार्टी छोड़ कर अपने ममेरे भाई गणेश रविन्द्र पाटिल के साथ तालाब के किनारे जाने लगा। जिससे नाराज़ होकर करण हरीदास पाटिल ने कहा कि तुम पार्टी छोड़ कर क्यो जा रहे है। यही नहीं गायकवाड़ के साथ गाली गलौज करते हुए बीयर की बोतल से प्रवीण गायकवाड़ के सिर पर मार दिया। जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोटे लगी है। तीसरी घटना नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत कशेली गांव में मारपीट की घटना घटित हुई है इस गांव के रहने वाले रोहित गणेश पेवेकर के मित्र समीर शिरोडकर के साथ जयेश मेटकर के साथ शाब्दिक गाली गलौज हुआ था। जिससे नाराज़ होकर  जयेश मेटकर, कपील,सुजल और एक अन्य व्यक्ति ने रोहित गणेश पेवेकर के घर में जबरन घुसकर घर में रखा गैस सिलेंडर उठा कर उसके सिर पर हमला कर दिया। वही अन्य लोगों ने लकड़ी के डंडे से भी मारा। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट