कचरा ढुलाई करने वाले श्रमिकों का वेतन नहीं मिलने से किया हड़ताल

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन ने निजी ठेकेदार को शहर से कचरा ढुलाई का ठेका दिया है। किन्तु ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को समय पर वेतन नहीं देने से कचरा ढुलाई करने वाले श्रमिक हड़ताल कर कचरा ढुलाई करने से मना कर दिया। जिसके कारण डंपिंग ग्राउंड के पास कचरों से भरी कई गाडियां घंटों तक खड़ी रही। देखते देखते कचरा वजन कांटा से डंपिंग ग्राउंड तक गाडियों का जमावड़ा हो गया। वही पर श्रमिकों ने मांग किया कि पहले वेतन दो फिर कचरे को वजन करों। गौरतलब हो कि भिवंडी पालिका प्रशासन ने शहर से कचरा उठाकर डंपिंग तक पहुंचाने के लिए आर.एन. इन्फ्रा.प्रोजेक्ट कंपनी को ठेका दिया है। प्रशासन इस कंपनी को 1229 रूपये प्रति टन कचरा के हिसाब से भुगतान करती रही है। ठेकेदार श्रमिकों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं करता जिसके कारण उन्हें प्रत्येक माह आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। जिससे नाराज़ होकर सैकड़ों श्रमिकों ने आज बुधवार सुबह शहर के विभिन्न कचरा पांइटो से कचरा गाडियों में भर कर वजन कांटा के पास हड़ताल कर दिया और पगार देने पर ही कचरा वजन करने की मांग करने लगे। थोड़ी देर में वजन कांटा पर कचरा से भरे गाडियों का जमावड़ा लग गया। जिसके कारण पूरे परिसर में कचरें की दुर्गंध फैल गई। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग मुखिया जे.एम.सोनवणे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को चेक देकर भुगतान किया गया है और श्रमिकों को मजदूरी भुगतान के संबंध में निर्देश दे दिये गये है। शहर में कचरा ना उठाने व बराबर सफाई की दररोज अनेक शिकायतें जागरूक नागरिकों सहित पूर्व नगरसेवकों द्वारा किया जाता है लेकिन प्रशासन के काई भष्ट्र अधिकारी ठेकेदार को सहयोग कर रहे है नागरिकों की शिकायतों के बाद ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसके कारण शहर के काई कचरा पॉइंटों कचरा कई दिनों तक पड़ा रहता है। जिससे बदबू निकलती रहती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट