योगीजी एक नजर विद्यालय के मार्ग पर भी: छात्र

सुईथाकला।। विकासखंड क्षेत्र के रामसागर सिंह महिला महाविद्यालय एवं संत प्रसाद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के साथ-साथ परिषदीय विद्यालय जूनियर हाई स्कूल मिसिरपुर का विद्यालय सरकार और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण तमाम असुविधाओं से जूझ रहा है।सरकार और जनप्रतिनिधियों की नजर लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित विद्यालय मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे पर नहीं जा रही है। बच्चों के साथ दुर्घटना होने की भी संभावना निरंतर बनी हुई है। वर्षों पुराना जर्जर एवं जानलेवा गड्ढों की भरमार के कारण विद्यालय के छात्र- छात्राओं को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा समस्या छात्र-छात्राओं को बरसात के दिनों में होती है जब सड़क बरसात के पानी की बाढ़ से जलमग्न हो जाती है।बच्चे घुटनों तक पानी में से होकर विद्यालय जाने को मजबूर हैं। ।प्रबंधक डॉ.विनोद कुमार सिंह वत्स का कहना है कि यदि सरकार के जिम्मेदार लोगों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की एक नजर विद्यालयों की असुविधाओं पर भी पड़ जाती तो बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में बाधक क्षतिग्रस्त मार्ग इत्यादि की समस्याएं दूर हो जाती।विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों की आशा की नजर क्षेत्रीय विधायक और सरकार पर टिकी हुई है। प्रबंधक ने पढ़ने वाले क्षेत्र के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है। छात्रों के अभिभावकों एवं छात्रों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विधायक रमेश सिंह से आवागमन में उत्पन्न होने वाली बाधा की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट