कोतवाल शाह के पास बनी अवैध इमारत में फ्लैट ना खरीदने की अपील - सहायक आयुक्त

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत लगातार अवैध इमारतों का निर्माण हो रहा है। हालांकि  पालिका प्रशासन द्वारा ऐसी इमारतें तोड़ने के लिए प्रस्तावित है। जिसके कारण कभी भी तोडू कार्रवाई की जा सकती है। किन्तु बिल्डरों द्वारा अवैध इमारतों में फ्लैट व दुकानें बिक्री कर नागरिकों के साथ धोखाधड़ी व ठगी की जा रही है। जिसे देखते हुए पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने सभी प्रभाग अधिकारियों को अवैध इमारतों की सूची तैयार कर ऐसी इमारतों  के बाहर दर्शनीय भाग में बैनर - पोस्टर लगाकर नागरिकों को फ्लैट व दुकानें ना खरीदने के लिए जन जागृति करने हेतु निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत दरगाह दिवान शाह रोड़, नवीन कणेरी,कोतवाल शाह दर्गा मजार के पीछे मकान नंबर 434 को तोड़ कर बनाई गई तल अधिक सात मंजिला अवैध इमारत में फ्लैट की खरीददारी ना करने के लिए उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने बैनर - पोस्टर लगाकर जनजागृति किया है। 

प्रभाग समिति क्रमांक चार से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी प्रभाग के क्षेत्र परिसर में रहने वाले मसुद अब्दुल अजिज फक्कीह और अतहत रिजवान शेख मिलकर मकान नंबर 434 तोड़ कर उक्त जगह पर पालिका से किसी प्रकार से इमारत बनाने के लिए परमिशन ना लेते हुए अवैध रूप से तल अधिक सात मंजिला की आरसीसी इमारत का निर्माण किया है। इस इमारत को सहायक आयुक्त जाधव ने अवैध घोषित कर जमीन मालिक व बिल्डर के विरूद्ध भोईरवाडा पुलिस थाना में एम आरटीपी के तहत शिकायत भी दर्ज करवाई है और अवैध इमारत तोड़ने के लिए प्रस्तावित किया है। किन्तु जमीन मालिक व बिल्डर द्वारा भिवंडी न्यायालय से स्थगित (स्टे) लेने की वजह से इसे तोड़ा नहीं जा सका है। पालिका के वकीलों का पैनल न्यायालय में इस अवैध इमारत का स्थगित आदेश रद्द करने के लिए कागज़ पत्र सादर किया है। न्यायालय द्वारा दिया गया स्थगित आदेश कभी भी रद्द हो सकता है। स्थगित आदेश रद्द होने के पश्चात इस अवैध इमारत को पूर्ण रूप से जमीनदोस्स करने प्रक्रिया शुरू किया जायेगा। सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक महेन्द्र जाधव ने नागरिकों को ठगी व धोखाधड़ी से बचाने के लिए इस अवैध इमारत पर बैनर - पोस्टर लगाकर फ्लैट व दुकानें ना खरीदने के लिए जनजागृति किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट