पुलिस के भारी बंदोबस्त में अवैध पतरा शेड के बांधकाम पर कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति चार अंर्तगत स्थित दरगाह दीवान शाह मजार की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध इमारतें व व्यवसायिक गाले बनाने की शिकायतें पालिका के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव की मिल रही थी। जिसे संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई हेतु भोईरवाडा पुलिस थाना से पुलिस बंदोबस्त मिलने के लिए पत्र व्यवहार कर उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी के मार्गदर्शक में जेसीबी के माध्यम से तोड़क कार्रवाई कर जमीनदोस्त कर दिया है। बतादें कि नवीन गौरीपाडा के सि.स.नं.14/1,14/2,14/3,घर नं.403,दर्गा दिवानशाह मजार के पीछे श्रीमति आस्मा अ.अ.फकीह मालक व मुबीन अंसारी भोगवटादार ने लोहे व एंगल पतरा शेड लगाकर अवैध रूप से 2 व्यवसायिक दुकानें बना लिये थे। जिसकी शिकायत पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे को मिली थी। जिसके कारण प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में अवैध पतरा शेड को तोड़ दिया है। इस कार्रवाई के दरमियान भोईरवाडा पुलिस थाना की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट