खादी मेला में गर्म कपड़ों की मांग ज्यादा

कैमूर।।  जिला सहित पूरे प्रदेश में कड़ी ठंड पड़ रही है। ऐसे में प्लस टू उच्च विद्यालय, भभुआ में लगाए गए खादी मेला में आने वाले लोग खादी वस्त्रों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में कंबल और ऊनी वस्तुओं की खरीद कर रहे हैं। मेला में नालंदा जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, मुजफ्फरपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, रोहतास कंबल बुनकर आश्रम, भभुआ अनुमंडल खादी ग्रामोद्योग संघ, उग्र नारायण खादी ग्रामोद्योग संघ, मकरंदा खादी ग्राम उद्योग समिति, हबीबुल्लाह खादी ग्रामोद्योग संघ, नालंदा के सर्वोदय आश्रम संघ, रोसड़ा अनुमंडल विकास ग्रामोद्योग समिति, ग्रामीण निर्माण समिति आदि सहित अनेक संस्थाओं के स्टोरों पर कंबल और ऊनी वस्त्र मिल रहे हैं जो मेला में आने वाले लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस संबंध में मेला प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग संघ द्वारा लगाए गए इस खादी मेला में 100 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं जिसमें 60 स्टाल खादी संस्थाओं के हैं। कुछ स्टॉल जीविका उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभुकों के भी हैं। खादी और ग्रामीण उद्योगों की वस्तुओं की मांग तो ऐसे हमेशा रहती है, लेकिन ठंडी ने ऊनी वस्त्रों और कंबल की मांग बढ़ा दी है। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि यह मेला 15 जनवरी तक चलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट