गिरोह का सरगना व साथी तड़ीपार

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहनों की बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -२ के उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सख्त कदम उठाते हुए वाहन चोरों को जिला से जिला बदर करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में  मोटरसाइकिल चोरी करने वाले डॉक्टर की बिल्डर, गुलजार नगर निवासी सरगना प्रमुख अशफाक अली अंसारी (२४) और इस टोली के सदस्य अल मदिना होटल के नजदीक, गुलजार नगर निवासी परवेज़ मोहम्मद नन्हें शहा (१९) के विरूद्ध भिवंडी शहर व शांतिनगर पुलिस थाना में २ मोटरसाइकिल चोरी का मामले दर्ज हुए थे। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के आदेशानुसार शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने इस टोली के सरगना सहित एक सदस्य को ३० दिसंबर २०२२ से १८ महीने के लिए हद्दपार कर दिया है। इस प्रकार की जानकारी शहर पुलिस थाना के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट