मौसम ने फिर बदली करवट, धुंध और ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 09, 2023
- 138 views
संझौली से सवांददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट
संझौली(रोहतास) ।। कुहासा और धुंध होने के बाद मौसम में ठंड कुछ ज्यादा बढ़ती जा रही है।रविवार की सुबह धुंध बढ़ने के कारण लोगों को सूर्यदेव के दर्शन ठीक से नहीं हो सके । मौसम विभाग ने फिर आने वाले दिन में वर्षा पड़ने की संभावना जताई है। लगातार मौसम में नमी रहने से तथा धुंध रहने के कारण लोगों को विशेषकर कमजोर बूढ़ों और बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।मौसम विभाग का कहना है कि यह प्रतिकूलता बारिश होने के बाद ही समाप्त होगी। उन्होंने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम करवट बदलेगी।
रिपोर्टर