वेयर हाउस से 15 लाख का कच्चा कपड़ा चोरी

भिवंडी।।  शहर के निजामपुर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत खोणी गांव के एक वेयर हाउस से 15 लाख रूपये कीमत का कच्चा कपड़ा व 5 हजार रूपये कीमत के सीसीटीवी कैमरे का डीव्हीआर कुल 15 लाख 5 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी होने की घटना कल रात्रि में घटित हुई है। इस वेयर हाउस में सुपर वाइजर के पद पर काम करने वाले आकिफ आलम मुनवर अली अंसारी के अज्ञात चोर के खिलाफ निजामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 454,457,380,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खोणीगांव के मीट पाडा रोड़ पर स्थित सुमारिया सेठ की बिल्डिंग के पहले मंजिल पर एडोन एक्सपोर्ट कंपनी का कच्चा कपड़े का वेयर हाउस है। इस वेयर हाउस के जाली व शटर का दरवाजा को अज्ञात चोर ने डुप्लीकेट चाबी के जरिये खोलकर प्रवेश किया और 15 लाख रुपये कीमत के कच्चा कपड़ा चोरी कर लिया हैं इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया सीसीटीवी कैमरे का डीव्हीआर भी चोरी कर ली है। निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक दीप बनें कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट