तीन घरों में सेंधमारी कर 4 लाख 87 हजार रूपये के आभूषण चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के अलग अलग क्षेत्रों अज्ञात चोरों ने तीन बंद घरों के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर 4 लाख 87 हजार 500 रूपये के आभूषण चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। शहर के तीन बंद मकानों में चोरी होने से पूरे परिसर में चोरों को लेकर दहशत फैला हुआ है। पहली घटना शहर पुलिस थाना के आर्शीवाद नगर, कामतघर परिसर स्थित  घर नंबर 211 रूम नंबर 04 मालिक ईर्णा प्रकाश लच्छापुर (29) के मकान को, अज्ञात चोर ने दरवाजे की कुंडी काटकर घर में प्रवेश किया और आलमारी में रखा 1,31,500 रूपये कीमत के आभूषण व नकद रकम चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह काल्हेर गांव स्थित रूपचंद्र गैलेक्सी, सी बिंग रूम नंबर 209 के मकान मालिक प्रणय अनंत मापगांवकर ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि सात जनवरी को सुबह से लेकर दोपहर के दरमियान अज्ञात चोर ने उनके घर का लाॅक तोड़ कर बेडरूम में रखे आलमारी के लाॅकर से 2,10,000 रूपये कीमत के सोने व चांदी का आभूषण चोरी कर किया है। इसी काल्हेर गांव में थर्टी फस्ट की रात अज्ञात चोर ने आॅलिव्ह कंपलेक्स के बिल्डिंग नंबर 61, डी बिंग रूम नंबर 306 के मालिक महेश रमेश गुरव ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके दरवाजे की कुडी काटकर घर में प्रवेश किया और आलमारी में रखा 1,46,000 रूपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया है। तीनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट