मॉर्निंगवॉक करने गयी महिला के साथ लूट

भिवंडी।। शहर के शांतिनगर पुलिस थाना परिसर स्थित भादवड़ गांव में माॅर्निग वार्क करने के लिए गयी एक महिला के गले से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा सोने की चैन छीनकर लूट लेने की घटना कल सुबह पांच बजे रिंगल स्ववेअर सोसाइटी में घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश के खिलाफ चोरी व लूट का मामला दर्ज कर किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करने वाली शोभना यशवंत पाटिल (२२) सुबह पांच बजे भादवड़ के सार्वजनिक रोड़ पर माॅर्निग वार्क कर रही थी। इसी दरमियान लाल कलर की मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश ने इसके गले से 90 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन जबरन खींच कर भाग गया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक मुक्ता फडतरे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट