साझेदारी में कारोबार करने का झांसा देकर दो लोगों ने 19 लाख की ठगी

भिवंडी ।। भिवंडी के राजनोली नाका पर स्थित टाटा आमंत्रणा हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति को साझेदारी में व्यवसाय शुरू करने का लालच देकर 19 लाख 30 हजार रूपये ठग लेने की घटना कोनगांव पुलिस थाना परिसर में घटित हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हितेश कमलेश गौतम और अंजुम आरा रहीमूद्दीन अंसारी के विरूद्ध भादंवि की धारा 420,406, 504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौकरी करने वाले सुरेश गुलाब कोतवानी (41) अतुल्या टाटा आमंत्रणा हाउसिंग सोसायटी में रहते है। हितेश गौतम ने डी मार्ट में काम करने का बहाना कर फियार्दी सुरेश कोतवानी से मित्रता स्थापित की और उनको विश्वास मे लेकर साझेदारी में व्यवसाय शुरू करने के लिए योजना बनाई। तदनुसार, हितेश गौतम ने अपने परिचित अंजुम आरा रहमुद्दीन अंसारी के एजिलिटी फ्लो लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में फियार्दी के गुगल पे के माध्यम से 19 लाख 30 हजार रुपये हस्तांतरण करवा लिया। पैसा लेने के बाद भी काफी दिनों तक कोई व्यवसाय शुरू नहीं किया। सुरेश कोतवानी ने जब हितेश से रुपये मांगे तो उसने उसे धमकाया और पैसे देने से मना कर दिया। जब उन्हें हितेश गौतम और अंजुम अंसारी द्वारा ठगी किए जाने का पता चला तो दोनों के खिलाफ कोनगांव पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट