
भिवंडी पालिका के पुराने इमारत की लिफ्ट एक महीने से बंद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 10, 2023
- 290 views
भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा करदाताओ को बकाया टैक्स एक साथ भरने पर अभय योजना शुरू की है। जिसके तहत करदाताओ को 100 प्रतिशत ब्याज माफी दी जा रही है। किन्तु पालिका के पुराने इमारत के दूसरे व तीसरे मंजिल पर प्रभाग समिति क्रमांक एक व दो का कार्यालय होने के नाते करदाताओं को इस योजना का लाभ लेने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस इमारत की एकमेव लिफ्ट पिछले एक महीने से बंद पड़ी है। यही नहीं इसी इमारत में रिटायर होने वाले कर्मचारियों का भविष्य निवार्ह निधि विभाग है। इस विभाग में पालिका सेवा से रिटायर होने वाले बुजुर्ग व वरिष्ठ कर्मचारियों को सीढ़ी के सहारे ही विभाग में जाना पड़ता है। पालिका के विद्युत विभाग प्रमुख सुनिल पाटिल की घोर लापरवाही से जहां वसूली कम होने के साथ साथ जेष्ठ नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बतादें कि पालिका के पुराने इमारत में घरपट्टी टैक्स भरने के लिए प्रभाग समिति क्रमांक एक और दो का कैश काउंटर है। नागरिक अपना बकाया टैक्स भरने के लिए इस इमारत के दूसरे व तीसरे मंजिल पर सीढ़ियों के साहरे जाना पड़ता है। लिफ्ट बंद होने कारण टैक्स भरने आ रहे करदाता बिना टैक्स भरे ही बैरंग वापस जा रहे है। आज प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत नागांव भूभाग क्रमांक 08, वार्ड क्रमांक 14 के एक करदाता पर 7 लाख 84 रूपये टैक्स बकाया था। जिसे भरने के लिए आऐ करदाता को कुर्सी पर बैठाकर प्रभाग समिति दो के कैश काउंटर तक लाया गया। जहां पर उन्होंने ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए अपने संपत्ति पर बकाया टैक्स 3 लाख 45 रूपये मनपा को भुगतान किया। कई वरिष्ठ नागरिकों व करदाताओ ने इस इमारत की बंद पड़ी लिफ्ट को चालू करने की मांग पालिका आयुक्त से की है.
रिपोर्टर