
31 मकानों पर चला बुलडोजर, दर्जनों लोग कड़ाके ठंड में आये खुले आसमान के नीचे
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jan 11, 2023
- 332 views
जौनपुर ।। तालाब और भीटे पर बने दो दर्जन से अधिक पक्के व अस्थायी मकानों पर हाइकोर्ट के आदेश पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। 31 आशियाने ढ़हने से दर्जनों लोग इस कड़ाके के ठंड में खुले आसमान के नीचे आ गए है। पीले पंजे की गर्जना से पूरा इलाका दहल गया । उधर अपना आशियाना उजड़ता देख महिलाएं , बच्चे और पुरुषों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।
बरसठी ब्लाक के शहरमा गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार राम सुधार ने 31मकानो को जमीदोज कर दिया। मीरा पाल पत्नी तालुकदार पाल ग्राम शहरमा ने 4 साल पहले हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था कि शहरमा गांव में भीटा पर बहुत से मकान बने हैं । कोर्ट ने सरकारी जमीन पर बने सभी आवासों को अवैध मानते हुए गिराने का आदेश दिया था ।
तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर तालाब के भीटे पर बने सभी मकान बुलडोजर से ध्वस्त करवाने लगे । अपना सपनो का घर गिरते देख महिलाएं तहसीलदार के सामने पैरों पर गिरकर रो रो करके कुछ समय मांग रही हैं कि जाडें में कहां जाऊं लेकिन तहसीलदार राम सुधार मड़ियाहूं ने कहा कि समय सीमा समाप्त हो गई है अब हम कोई गुंजाइश नहीं दे सकते हैं।
इन लोगों के घरों पर चला बुलडोजर
बाबूलालयादव,कलेन्दरपाल,निखिद्दीगौड,अनिलयादव,सुरेन्द्र यादव,मगरूगौड़,लालता यादव, आत्माराम यादव,मंन्शाराम यादव, दमाराम यादव,बिजय यादव लालचन्द्र यादव अमृतलाल यादव, हरीलाल यादव,गिरजा यादव, मेवालाल यादव,आदि 31लोगों का मकान गिराया गया । बेचारी जनता बेबस होकर क्या करें पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने तालाब पर बने भीटे को पट्टा कर दिया था जिसे लोग मकान बना बैठे थे। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार भीटे पर बना मकान गिराया जा रहा है तो इसमें जनता की गलती नहीं बल्कि सरकार की ही गलती कहीं जाएगी।
रिपोर्टर