स्कूल वैन से भारी मात्रा में लाई जा रही शराब बरामद चालक गिरफ्तार

कुमार चंद्रभूषण तिवारी 


मोहनिया(कैमूर) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मद्यनिषेध चेक पोस्ट मोहनिया से एलटीएफ पुलिस टीम ने 122.79लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्कूल वाहन लिखा हुआ टाटा मैजिक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR11M6016 के छत मे बनाए गए बॉक्स से 8pm एवं रॉयल स्टेग ब्रांड की कुल 122.79 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है साथ ही टाटा मैजिक के चालक रोहतास जिले के नटवार थाना के निवासी स्व० रामबच्चन सिंह के पुत्र अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।मोहनिया थाना के द्वारा इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट