
मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 15, 2023
- 214 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नसेज गांव के खेल मैदान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन। आपको बताते चलें कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समाज सेवक सह मोटरसाइकिल मैकेनिक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में नवयुवकों के मनोबल बढ़ाते हुए एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में फुटबॉल संघ के जिला सचिव शंकर सिंह के द्वारा फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। जिसमें की नसेज बनाम कुदरा के बीच खेल खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों के द्वारा बहुत ही शानदार खेल प्रदर्शन किया गया। खेल मैदान पर जोरदार मुकाबला हुआ, कोई भी टीम एक दूसरे से हारने को तैयार नहीं। निर्धारित समय बित गया पुन: समय दिया गया। फिर भी बराबरी का मुकाबला रहा। अंततः आयोजक कमेटी द्वारा, निर्णय लेते हुए ट्राई बेटर कराया गया। अंततः 0-2 से कुदरा का टीम विजयी घोषित हुआ। उक्त अवसर पर अतिथि के रूप में पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश तिवारी, समाज सेवक टिंकू सिंह शिक्षक रवि प्रकाश तिवारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।
रिपोर्टर