हजारों गरीबों को कंबल वितरण कर पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष द्वारा मनाया गया जन्मदिन

जिला-संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह कुदरा भाग 1 के जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह द्वारा, अपने 52 वीं जन्मदिन के अवसर पर लगातार तीन दिनों से हजारों गरीबों के बीच, कंबल व साड़ी वितरण कर मनाया गया जन्मदिन। आपको बताते चलें कि जिला के पुसौली गोला बाजार स्थित बाबू बंशीधर आवास पर जाने-माने समाज सेवक मुखिया स्वर्गीय बंशीधर सिंह के सुपुत्र पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह कुदरा भाग 1 के जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा, अपनी 52 वीं जन्म दिवस के अवसर पर, लगातार तीन दिनों से क्षेत्र के हजारों गरीबों के बीच साड़ी व कंबल वितरण कर, यह संदेश दिया गया कि कड़ाके कि ठंड में व्यक्तिगत जन्मदिन मनाना कोई मायने नहीं रखता। जरूरतमंदों को जरूरत का ख्याल रखना ही मुख्य धर्म व कर्म है। वार्तालाप के दौरान उनके द्वारा कहा गया कि हम समाज के बेटा हैं और समाज के जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखना हमारी अभिलाषा है। क्षेत्रवासियों के साथ हम हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उनके इस धार्मिक कृत्य के लिए लोगों द्वारा बहुत ही सराहना किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट