
पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी जानकारी देकर मचाया बवाल मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 27, 2023
- 281 views
भिवंडी।। मुंबई - नासिक हाइवे पर स्थित किनारा होटल के सामने सार्वजनिक सड़क पर एक मदहोश शराबी द्वारा बवाल करने व पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी खबर देने के मामले में कोनगांव पुलिस ने शराबी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की घटना घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक शाहपुर तालुका निवासी यश रविन्द्र शहा (27) शराब के नशे में रात्रि 10 बजे के दरमियान मुंबई - नासिक हाइवे पर स्थित किनारा होटल के सामने के हुडदंग और बवाल मचाकर शांति व्यवस्था खराब की। यही नहीं उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष व हेल्पलाइन नंबर 112 डायल कर पुलिस को झूठी खबर भी दी और सरकारी कामकाज में दखल भी दिया। कोन गांव पुलिस ने पुलिस सिपाही हेमंत दत्तात्रय खडसरे की शिकायत पर उसके खिलाफ भादंवि की धारा 186, 182 सहित महाराष्ट्र दारू बंदी कायदा कलम 85(1) व महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 112,117 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच कोनगांव पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर