बड़े ही श्रद्धा भक्ति शालीनता पुर्ण हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाते हुए प्रतिमा का किया गया विसर्जन




जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट




कैमूर- जिला के शहर बाजार गांव- गांव में जगह- जगह बड़े ही श्रद्धा भक्ति शालीनता पुर्ण हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा कर प्रतिमा का किया गया विसर्जन। आपको बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी को जिला के हर शहर हर गांव हर मोहल्ले में मातेश्वरी के भक्तों द्वारा जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमा 26 जनवरी को स्थापित कर श्रद्धा भक्ति से शालीनता पुर्ण हर्षोल्लास के साथ पूजा किया गया। और 27 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मान्यताओं के अनुसार माघ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, यानी बसंत पंचमी को ज्ञानवाणी की देवी सरस्वती भगवान ब्रह्मा के मुख से अवतरित हुई थी, जिस उपलक्ष में प्रतिवर्ष मातेश्वरी की जन्मोत्सव मनाते हुए बसंत पंचमी को मां सरस्वती का पूजा किया जाता है। जगह-जगह भक्तों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट