सद्भावना जागृति ट्रस्ट द्वारा पत्रकार शिक्षक और खिला़ड़ियों का सम्मान

मुंबई।। सद्भावना जागृति ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन - कल्याण।कोलसेवाडी स्थित शिंदे हाउस प्रांगण में आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक श्री जगन्नाथ ( अप्पा) शिंदे जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सद्भावना जागृति ट्रस्ट द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाज रत्न डा विजय पंडित जी ने की। अतिथियों में विश्व यादव संघ के अध्यक्ष मोतीलाल यादव, उद्योगपति व समाज सेवक राय साहब यादव , समाज सेवक सरतेज यादव,नगर सेवक निलेश शिंदे व आनंद गिरि जी महाराज उपस्थित थे।

सद्भावना जागृति ट्रस्ट के अध्यक्ष व समारोह के आयोजक आर एन यादव ने प्रस्ताविकी में बताया कि जगन्नाथ अप्पा शिंदे द्वारा गरीब, मजबूर, असहाय की निस्वार्थ सेवा ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैं विगत कई वर्षो से इसी ढंग से अप्पा का जन्म दिन मना रहा हूं। अपने व शिंदे जी के संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे अपना सौभाग्य माना। सत्कार मूर्ति व पधारे हुए अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर ट्रस्ट के अध्यक्ष आर एन यादव ने किया।इसी समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन पत्रकार कर्ण हिन्दुस्तानी, विजय राऊत, बालकृष्ण मोरे,एक शिक्षिका प्रा मंगला पाटील व दो खिलाड़ी सूर्यकांत जाधव, कामिनी बोस्टे को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही साथ ७२गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। सभी अतिथियों ने अपने मनोगत में शिंदे जी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए उनके परमार्थ के कार्यों की सराहना की। अपने धन्यवाद भाषण में शिंदे जी सभी का आभार माना और कहा कि मैं जो कुछ भी करता हूं वो मेरे माता पिता के संस्कार ने मुझे सिखाया है। मैं किसी प्रकार के प्रचार से बचाता हूं। हां आर एन यादव को मना नहीं कर पाता हूं। समारोह का सूत्र संचालन प्रा जितेंद्र शंकर पाण्डेय ने किया। अंत में जितेंद्र यादव ने आये हुए सभी अतिथियों, पत्रकारों व आईं हुईं जनता का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट