आखिरकार कब टूटेगा डिवाइडर ! बड़े हादसे के इंतजार में पालिका प्रशासन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 02, 2023
- 505 views
भिवंडी। भिवंडी पालिका सीमा अंर्तगत नदीनाका पुल के पहले लगभग 10 मीटर तक बने रोड डिवाइडर के कारण दररोज हादसे हो रहे है। बाहर राज्यों से आने वाली वाहन ड्राइवरों को यह पता नहीं होता कि पुल के नीचे उतरते ही उन्हें काल रूपी डिवाइडर इंतजार कर रहा है। हालांकि इसी डिवाइडर के पास भिवंडी ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ निजामपुर पुलिस थाना का पुलिस चौकी भी है। इसी पुलिस चौकी के सामने महीने में दो - चार बार वाहन डिवाइडर पर चढ़ कर पलट ही जाते है। बतादें कि बंजार पट्टी नाका से नदी नाका तक पूर्व में एम एम आरडी द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण करवाया गया था। इसी आरसीसी सड़क तोड़ कर उड़ान पुल का निर्माण करवाया गया। किन्तु नदी नाका से पहले आरसीसी सड़क को दो भाग करने के लिए बनाया गया डिवाइडर तोड़ा नहीं गया। भारत रत्न डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम उड़ान पुल,वाडा की दिशा ओर जब नदी नाका के पास उड़ान पुल समाप्त होता है। वैसे ही यह 10 मीटर लंब बना डिवाइडर शुरू होता है। उड़ान पुल से उतरते हुए ड्राइवरों को यह डिवाइडर दिखाई नहीं पड़ता है। जिसके कारण आऐ दिन इस डिवाइडर पर चढ़ कर वाहन पलट जाते है। दो दिन पूर्व इसी डिवाइडर पर वाडा की तरफ जा रहे केमिकल से भरा टैंकर पलट गया था जिसके कारण 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। स्थानीय निजामपुर पुलिस थाना ने टैकर ड्राइवर सुदामा रामकुमार यादव (46) के खिलाफ भादंवि की धारा 279,336, 427 सहित मोटर वाहन अधिनियम के कलम 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आर.एन. पवार कर रहे है।
रिपोर्टर