मध्यम वर्ग, किसानों, गरीबों को न्याय देने वाला बजट -- संतोष शेट्टी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 02, 2023
- 208 views
भिवंडी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर देश के करोड़ों परिवारों को वित्तीय स्थिरता की गारंटी देने के लिए देश के विकास में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की है। भिवंडी भाजपा शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने इस प्रकार का वक्तव्य करते हुए केंद्रीय बजट का स्वागत किया उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई कर प्रणाली के तहत 7 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा, जिससे आम लोगों के हाथों में पैसा बचेगा। उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2016-17 से पूर्व गन्ना बिल के तहत किसानों को भुगतान की गई राशि को व्यय के रूप में मानने का प्रावधान कर चीनी मिलों के आयकर की समस्या का स्थायी समाधान किया गया है।
एक घंटे 27 मिनट लंबे भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को एक और साल के लिए जारी रखने की घोषणा करके माता-पिता की जिम्मेदारी की भावना को बरकरार रखा है। इस साल 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड भी बनाए जाएंगे। युवाओं के लिए 30 अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र शुरू किए जाएंगे। रेलवे खर्चे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए 9 हजार करोड़ रुपये और ऊर्जा सुरक्षा के लिए 35 हजार करोड़ रुपये से विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा और सही मायनों में अमृतकाल का शुभारम्भ हो गया है। उन्होंने इस प्रकार की भावना व्यक्त की।
सात लाख रुपये तक की आय पर कर छूट, 60 लाख रोजगार के अवसर, गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना का विस्तार, आदिवासी विकास योजनाओं के लिए 15 हजार करोड़ का प्रावधान, पारंपरिक कारीगरों के कौशल का सम्मान, कृषि क्षेत्र के विकास के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत सीमा में वृद्धि, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए संकल्प, पर्यटन विकास को बढ़ावा,गरीबों को हक का घर देने वाली प्रधानमंत्री घरकुल योजना के लिए 79 हजार करोड़ के पर्याप्त प्रावधान जैसे प्रस्ताव ,केंद्र सरकार की गंभीर सामाजिक जागरूकता और संवेदनशीलता की गवाही देते हैं। इस प्रकार का वक्तव्य आज भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने व्यक्त किया है।
रिपोर्टर