सीनियर सेक्शन इंजीनियर की अध्यक्षता में रेल कर्मचारी का विदाई गाजे-बाजे के साथ हुआ संपन्न

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


रोहतास ।। डेहरी ऑन सोन रेलवे के कैरेज विभाग में, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ईश्वरी नंदन सिंह के अध्यक्षता में रेल कर्मचारी जमुना राम का विदाई समारोह गाजे-बाजे के साथ हुआ संपन्न। आपको बताते चलें कि शनिवार को डेहरी ऑन सोन रेलवे विभाग में कार्यरत कर्मी, जमुना राम की 38 वर्षों के कार्यकाल में कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठा से पूरी की गई कार्यकाल के उपरांत सेवा मुक्त होने के अवसर पर, डेहरी ऑन सोन रेलवे के कैरेज विभाग में ईश्वरी नंदन सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन गाजे-बाजे के साथ किया गया। जिस अवसर पर उपस्थित सज्जनों को संबोधित करते हुए, ईश्वरी नंदन सिंह ने कहा कि जमुना राम एक  बहुत ही सीधे साधे एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ रेल की सेवा करीब 38 वर्षों तक की,इनका अधिकांश समय डेहरी ऑन सोन में ही बीता है। समारोह में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा डेहरी ऑन सोन के कद्दावर नेता सह शाखा मंत्री सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि, जमुना राम हमेशा ही कर्मचारी यूनियन के अभिन्न अंग रहें हैं, इन्होंने यूनियन के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने दायित्वों का निर्वहन भी ईमानदारी पूर्वक किए हैं। कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद जमुना राम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही सीधे-साधे और सरल व्यक्तित्व के मालिक हैं। विभाग के युवा सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जमुना राम एक कर्तव्यनिष्ठ एवं नेक दिल इंसान के साथ ही बहुत अच्छे गायक भी हैं। कर्मचारी यूनियन के तेजतर्रार युवा नेता व शाखा के संगठन सचिव प्रमोद रंजन तिवारी ने कहा कि जमुना राम कर्मचारी से अधिक भाई थे एवं कर्मचारियों के सुख दुख में हमेशा आगे रहते थे। रेल कार्यों में भी ये बिना किसी भेदभाव के हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किए। पूरा कैरेज विभाग इनके दीर्घायु व सुखमय जीवन की कामना करता है।उपस्थित लोगों के गुजारिश पर जमुना राम ने कभी अलविदा ना कहना...गीत गाकर लोगों का मनोरंजन करते हुए सबकी आंखों को नम कर दिया। उक्त समारोह में समारोह में, कैरेज विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनोज कुमार, अशोक कुमार, डी जी बॉक्सला,कनीय अभियंता मनीष कुमार विभाग के कर्मचारी एवं युवा अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव,अमरेश यादव, परविंदर कुमार सिंह, प्रकाश कुमार,सुरेंद्र यादव, रवि रंजन कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह व एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी प्रसाद,आई ओ डब्ल्यू रविकांत सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश कुमार, मृत्युंजय कुमार, परिचालन विभाग के राजेश कुमार व पटेल जी कार्यालय अधीक्षक के साथ ही सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट