60 वर्षीय व्यक्ति का रेलवे फाटक के समीप शव बरामद

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरहनी रेलवे फाटक के समीप 60 वर्षीय व्यक्ति की शव बरामद। मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के तरहनी रेलवे फाटक के समीप, शनिवार को आसपास के लोगों द्वारा 60 वर्षीय व्यक्ति की शव को देखा गया। जिसकी सूचना लोगों द्वारा थाना प्रशासन को दिया गया। विषय की जानकारी होते ही थाना प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर, शव को कब्जे में लेते हुए, अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। शव की पहचान कुदरा पूरब मोहल्ला निवासी राजनीति राम के रूप में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शव के समीप कीटनाशक पदार्थ भी पाया गया है। जिससे कि कीटनाशक पदार्थ से मौत की आशंका जताया जा रहा है। हालांकि थाना प्रशासन द्वारा बताया गया कि शव के अंत परीक्षण के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट