नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में दो महीने संगीत प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम

भभुआ कैमूर ।। शनिवार को किलकारी बाल केंद्र भभुआ के तहत नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में दो महीने संगीत प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों के द्वारा तबला, हारमोनियम के साथ बढ़-चढ़ कर संगीत प्रस्तुति किया गया। इस बाल केंद्र से जुड़े दो बच्चों मनिषा कुमारी, दुर्गा कुमारी का जन्मदिन पर केक काट कर धूमधाम से मनाया गया और सभी बच्चों को टाॅफी , केक, मिठाई आदि खिलाया गया। शिवम ने बताया कि किलकारी संस्था जो सरकारी विघालय, स्लम बस्ती एवं गरीब परिवार के बच्चों को शामिल करके एक मंच दिया जाता है। जहां पर हम बच्चों को सुनने, समझने एवं उनके विचारों का सम्मान करते हुए हुनर को देखते हैं। बच्चें अपनी प्रतिभा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते हैं। इस कार्यक्रम से इन सभी बच्चों को समाज के मुख्य धारा में लाया जाएं। जिससे वे अपने प्रतिभा से बिहार व देश का नाम ऊँचा एवं रौशन कर गौरवान्वित करें। इस किलकारी बाल केंद्र में कई विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण बच्चों को निशुल्क दिया जाता है। जैसे नाटक, ताइक्वांडो, चित्रकारी, संगीत , डांस, विज्ञान माॅडल, कहानी लेखन, काॅमेडी, काॅफ्ट आदि हैं। इस कार्यक्रम के दौरान विघालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र तिवारी,किलकारी समन्वयक शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार प्रभाकर, संगीत प्रशिक्षण कुंदन कुमार, शिक्षक पीयूष कुमार, अरूण कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार, रविशंकर उपाध्याय, नरेंद्र तिवारी, रविता कुमारी, हेमवन्ती कुमारी, जियाउद्दीन, एकराम खान, अभिभावक, छात्र-छात्राएं आदि गणमान्य उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट