
अग्नि कांड से बचाव हेतु शांति जीविका महिला ग्राम संगठन को किया गया जागरूक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 08, 2023
- 398 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के पंच पोखरी गांव में, अग्निशमन कमांडेड रितेश पांडेय व फायर ऑफिसर जगदीश राम के निर्देश में, मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना अंतर्गत कार्यरत कर्मी मनोज कुमार व सिपाही प्रमोद पाठक के द्वारा, शांति जीविका महिला ग्राम संगठन पचपोखरी को अलाव व गैस से, अग्निकांड से बचाव हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया। कर्मियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि खेत खलिहान झुग्गी झोपड़ी में अलाव जलाने के जलाने पर उपयोग के बाद पूर्ण रुप से बंद बुझा दें। अलाव के पास एक बाल्टी पानी अवश्य रखें, सिगरेट बीड़ी हुक्का आदि का प्रयोग के बाद पूर्ण रूप से बुझाकर ही फेंके। झाड़घ या कचरे के पास अलाव जलाने से, आग लगने की संभावना बनी रहती है। आग के राख पर पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझा दें। घर से बाहर जाते समय रूम हीटर लोअर निश्चित रूप से बंद कर दें। साथ ही आग लगने पर बुझाने का टिप्स बताया गया। वहू महिलाओं से गैस जलवा कर गमछे के माध्यम से बुझाने की प्रक्रिया को पूरा कराया गया। जागरूकता के तहत रिफ्लेट पंपलेट बांटते हुए यह बताया गया कि आग लगने पर नजदीकी फायर स्टेशन या पुलिस स्टेशन को तत्काल सूचित करें। उक्त अवसर पर शांति जीविका महिला ग्राम संगठन के सामुदायिक समन्वयक संतोष कुमारी, सीएम सरिता देवी, सचिव गुड्डी देवी, कोषाध्यक्ष चंदा देवी, अध्यक्ष नीतू देवी के साथ ही दर्जनों दर्जन महिला उपस्थित रहीं।
रिपोर्टर