
4 व 5 जून को पर्यावरण दिवस पर कडोमनपा की प्रदर्शनी
- Hindi Samaachar
- Jun 04, 2018
- 584 views
कल्याण - पर्यावरण की रक्षा व संवर्धन करने के उद्देश्य से नागरिको में वृक्षारोपण की भावना जागृत करने के लिए पर्यावरण दिवस के अवसर पर कडोमपा वे पर्यावरण दक्षता मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पालवी 2018 प्रदर्शन का आयोजन डोम्बिवली के मनपा विभागीय कार्यालय में स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सभागृह में 4 वे 5 जून को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक किया गया है ।
कडोमपा के जनसंपर्क अधिकारी प्रसाद ठाकुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अलग अलग प्रजाति की 200 वृक्ष रखे जाएंगे जिसके 30 स्पर्धक ने हिस्सा लिया है इसमें मुख्यतः औषधि वनस्पति व शोभिवंत फुल के वृक्ष का समावेश किया जाएगा इस प्रदर्शनी में बदलापुर, ठाणे, कल्याण व डोम्बिवली के नागरिको ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है कुंडी में रखे पेड़ो में किस तरह से पानी डाला जाय ताकि पेड़ व इमारत का रंग खराब ना हो इसके लिए ड्रिप एरिगेशन सिस्टम की भी जानकारी दी जाएगी दो दिवसीय इस प्रदर्शन में नागरिको को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर पर्यावरण की रक्षा व संवर्धन कैसे की जाय इसकी जानकारी लेने का आवाहन मनपा द्वारा की गई है ।
रिपोर्टर