भिवंड़ी मनपा के मनमाने कार्यभार का समाजवादी पार्टी का विरोध

भिवंडी। एम कुमार ।भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत जर्जर रोड रास्ता, नाला, गटर, साफसफाई का नियमित रूप से नहीं होना। इसी प्रकार पीने के स्वच्छ पानी की आपूर्ति भी नहीं की जा रही है और न ही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है इस प्रकार की समस्याएं शहरवासियों के लिए आम बात हो गई हैं , जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी मनपा प्रशासन सक्रिय नहीं हो रही है। जिसकारण भिवंडी शहर वासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड रहा है और सभी प्रकार की नागरी सुविधाओं से वंचित हैं। उसके बावजूद मनपा प्रशासन द्वारा गृह कर व जलकर वसूली के लिए ठेका एक निजी कंपनी को देने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए एक नगरसेवक के सिफारिश पत्र के आधार पर आगामी 13 नवंबर 018 को होने वाली महासभा में इस विषय का समावेश किया गया है। जबकि इसका विरोध कांग्रेस गटनेता हलीम अंसारी, सुफियान शेख आदि नगरसेवकों व सामाजिक संंस्थाओं द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद मनपा प्रशासन व सत्ताधारी  इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।परंतु समाजवादी पार्टी इनके मनमाने कार्यभार को किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी इसके लिए हम नियमों का पालन करते हुए सडक पर उतरकर धरना आंदोलन करेंगे तथा जरूरत पडी तो विधानसभा में भी हमारे नेता व विधायक अबु आसिम आजमी इस मुद्दे को उठाएंगे। और तांत्रिक यंत्रणा के आधार पर हम मनपा प्रशासन के मनमाने कार्यभार को किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। हमारी मांग है कि मनपा प्रशासन इस विषय को निरस्त करे तथा शांतीनगर पाइपलाइन के ऊपर पुल निर्माण करे, गृह कर पर ब्याज माफ योजना (अभय योजना) को नवंबर 018 से आगामी 5 माह तक के लिए समय निर्धारित करें। इसी प्रकार स्व राजीव गांधी उडान पुल के निर्माण में व भूमिगत गटर निर्माण करते हुए भिवंडी मनपा को कर्ज में डाल दिया गया है। हमारी सरकार से मांग है कि भिवंडी मनपा की जांच सी आई डी के द्वारा कराई जाए। अन्यथा समाजवादी पार्टी मनपा प्रशासन के विरुद्ध तीव्र आंदोलन करेगी। उक्त प्रकार की मांग व चेतावनी अरफात शेख ने मध्यवर्ती कार्यालय में एक विशेष बैठक व पत्रकार परिषद का आयोजन करके की है। उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, एसपी यादव,जुबेर शेख, एजाज चाचा, मुनव्वर शेख, शमीम अंसारी, निहाल अहमद, डॉ एम एल यादव, अरशद चुन्नू, अरविंद यादव,रईस खान, आफताब शेख, मोलवी अख्तर, इस्माईल रंगरेज,मोईनुद्दीन अंसारी, हसीना अंसारी आदि सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट