समाहरणालय परिसर में स्थित आरटीपीएस काउंटर का किया गया निरीक्षण

भभुआ कैमूर ।। बी राजेंद्र , प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र , भभुआ कार्यालय एवं स्थित काउंटर एवं समाहरणालय परिसर में स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के बाद समाहरणालय सभाकक्ष में लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत दायर परिवाद एवं निस्तारण की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
 
प्रधान सचिव द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण एवं समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , भभुआ-सह-प्रभारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , मोहनिया सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट