कल्याण में मीटर से जाने को मना करे रिक्शा चालक तो यहां करे शिकायत - आरटीओ

कल्याण कांग्रेस सेवादल के मांग पर अधिकारी का बयान


कल्याण ।। शहर में मीटर पद्धति से रिक्शा चलाने की मांग पर कल्याण "कांग्रेस" के एक इकाई द्वारा शहर के कई रिक्शा स्टैंड पर जाकर हस्ताक्षर मुहिम चलाया गया। शहर की जनता ने उनसे ऑटो रिक्शा मीटर पद्धति से चलाए जाने की मांग की है। रिक्शा चालकों की मनमानी भाड़ा और गुंडागर्दी से शहर की जनता त्रस्त है। जनता की इस परेशानी को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहकार सेल के विवेक पांडेय व तमाम कांग्रेसियों ने आरटीओ प्रशासन से लिखित निवेदन देकर ऑटो रिक्शा मीटर पद्धति से चलाए जाने और भाड़ा निर्धारित कर स्टैंड पर बोर्ड लगाने की बात कही। इस संदर्भ में आरटीओ अधिकारी विनोद सालवी ने सवांददाता को बताया कि शहर में मीटर रिक्शा चालू है अगर कोई रिक्शा चालक रिक्शा मीटर से नहीं चलाता है तो ई मेल आईडी  - dyrto.05-mh@gov.in या - 9423448824 इस नंबर पर शिकायत करें। शिकायत प्राप्त होने के बाद विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।   विवेक पांडेय ने कहा कि यदि रिक्शा चालक मीटर पद्धति और शेयर रिक्शा शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष लालचंद तिवारी के अलावा वैशाली वाघ, नंदकिशोर, सुशील उपाध्याय, इंद्र मणि मिश्रा, सत्येंद्र त्रिपाठी, आशीष सावंत, अतुल तिवारी, राजेश राम, सूरज जैशवाल, मजिद खान, सुधीर हनुमान साठे के अलावा तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट