विधायक रमेश सिंह ने शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचकर प्रकट की शोक संवेदना

शाहगंज ।। विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला अंतर्गत मिसिरपुर गांव में उदय भान सिंह की पत्नी व पंकज सिंह की माता स्वर्गीया प्रमिला सिंह के निधन की खबर सुनकर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह 14 फरवरी को शोक संतप्त परिजनों से मिले। विधायक ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार के सदस्यों को महान कष्ट की घड़ी में असहनीय दुख को बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि प्रमिला सिंह पिछले करीब 3 महीने से बीमार चल रही थीं जिनका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।वह 62 वर्ष की थीं। बीते कुछ दिन पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें 6 फरवरी को मृत घोषित कर दिया था। बताया जाता है कि उन्हें प्लेटलेट्स की समस्या थी और फेफड़े में इंफेक्शन भी था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट