
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर यज्ञ व रासलीला का होगा आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 15, 2023
- 966 views
कैमूर से अंकित कुमार की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। कैमूर जिलेे के रामगढ़ प्रखंड के अहिवास पंचायत महुआरी मे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। एक तरफ 11 कुंडीय महायज्ञ की तैयारी कुशल कारीगरों द्वारा की जा रही है, तो दूसरी तरफ महिलाओं द्वारा अन्नपूर्णा भंडार में अन्न की साफ सफाई की जा रही है। इसके साथ साथ महायज्ञ परिसर में वृंदावन के राष्ट्रपति पुरस्कृत कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन कराने की तैयारियां की जा रही हैं।संत त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य संत सुदर्शनाचार्य स्वामी जी महाराज ने बताया कि जगत पावनी धरती महुआरी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण ● चतुर्मास महायज्ञ का भव्य आयोजन होना है। यह सात दिवसीय महायज्ञ होगा। इसमें 21 फरवरी को जल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नथुआ ब्रह्म बाबा से होते हुए बघाडी, बहपुरा, किशनपुरा, सिसौडा, ओडियाडीह, होते हुए अकोढी नदी पर पहुंचेगी। इस यात्रा में 2100 पुरुष और महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। साथ में हाथी, घोड़े, बैंड बाजा के साथ पदयात्रा निकाली जाएगी। यहां पर तपस्वी महापुरुष जगत प्रसिद्ध श्री त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य संत सुदर्शनाचार्य स्वामी जी महाराज ने बताया कि जगत मे इस बार यहां काफी दूर तक व्यवस्था फैलायी गयी है। महायज्ञ स्थल पर लाखों की संख्या में लोग आएंगे और पुण्यलाभ लेने की कोशिश करेंगे।
रिपोर्टर