
कक्षा प्रतिनिधि के चयन हेतु विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 16, 2023
- 361 views
जौनपुर।। वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग के आईबीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में एम०बी०ए० (फाइनेंस एंड कण्ट्रोल) के प्रथम वर्ष के लिए कक्षा प्रतिनिधि के चयन हेतु विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नवीन कौशल तथा बदलते वैश्विक परिवेश में प्रतिस्पर्धात्मक गुणों का संचार करना भी था।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें सौम्या सिंह, साक्षी मौर्या, विवेक सिंह, विकास पांडेय, शुभम उपाध्याय, नितेश मिश्रा, किशन मिश्रा, मो. सैयद
मुबशिर मेंहदी तथा नागेन्द्र यादव समेत विभाग के समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, विश्वविद्यालय से सम्बंधित जानकारी, भाषण, वाद-विवाद, क्विज, रैपिड फायर व बहु विकल्पीय प्रश्न जैसे विधाओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही छात्रों की उपस्थिति एवं सेशनल टेस्ट के अंक को अंतिम निर्णय में शामिल किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका में श्री सुशील कुमार तथा अबू सालेह रहे। सर्वोच्च अंक पाकर मुबशिर तथा सौम्या अगले दो वर्षों के लिए कक्षा प्रतिनिधि चुनीं गई।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ० आलोक गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक मानसिकता का विकास करना तथा उन्हें बाज़ार में अपने आप को समयानुकूल गुणों का सृजन करना है। उन्होंने चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि कक्षा प्रतिनिधि के चयन में प्रतिभाग करने के लिए सभी छात्रों का धन्यवाद किया।
विभाग के शिक्षक सुशील कुमार ने कहा कि कक्षा प्रतिनिधि छात्रों और शिक्षकों के बीच में एक पुल का काम करता है। दोनों वर्गों में सूचनाओं के सम्प्रेषण का माध्यम होता है। इससे इतर छात्र छात्राओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करना होता है। संकाय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ इंद्रेश कुमार ने चुने गए प्रतिनिधि को बधाई तथा छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी छात्रों को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनके वैचारिक एवं व्यवहारिक गुणों में परिपक्वता आती है। संकायाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने भी चुने गये कक्षा प्रतिनिधयों को बधाई दी। कार्क्रम का संचालन विभाग के छात्र ऋचा पाण्डेय तथा विशाल अग्रहरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शुभम गुप्ता ने किया।
रिपोर्टर